कोचिंग जा रही छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी, मनचले की जमकर हुई पिटाई
बरेली। फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करना मनचले को बड़ा महंगा पड़ गया। मनचले की तब जमकर पिटाई हुई जब छात्रा के शोर मचाने में वहा मौजूद लोग इकट्टा हो गए। उन्होने मनचले की जमकर पिटाई की। साथ ही लोगो ने आरोपी को पकड़ा और छात्रा ने भी आरोपी को जमकर पिटाई की। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला दो समुदाय का होने की वजह से तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। बतादें कि छेड़छाड़ की इस घटना से लोगो में आक्रोश है।