निर्यातक नजमुल इस्लाम सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने
मुरादाबाद शहर के चाहने वाले निर्यातक नज़रुल इस्लाम को सिविल डिफेंस का चीफ वार्डन नियुक्त किया गया है इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला ने आदेश जारी किए हैं जिलाधिकारी को भेजी गई प्रति में कहा गया है नजमुल इस्लाम पदभार ग्रहण करने के बाद अगले 3 साल तक चीफ वार्डन रहेंगे मालूम हो की निर्यातक नज़रुल इस्लाम मुरादाबाद ही नहीं बल्कि निर्यात के क्षेत्र में देश दुनिया में पहचाने जाते हैं।
इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद, कोतवाली प्रभाग के स्टाफ ऑफिसर वसीम अंसारी, चक्रेश लोहिया , आई सी ओ के के गुप्ता, सुभाष जैन, कशान उल हक सहित सभी स्वयं सेवकों ने बधाई दी ।