Thursday, December 12, 2024
जॉब-करियर

माउंट टैलेंट कंसल्टिंग प्रा.लि. में टिमिट के सात विद्यार्थियों का चयन

मुरादाबाद। बहुप्रतिष्ठित कम्पनी माउंट टैलेंट कंसल्टिंग प्रालि. ने टिमिट में कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव द्वारा एमबीए के 7 विद्यार्थियों को चयन किया और सभी चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किये। ऑफर लेटर्स पाकर सभी विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड गयी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में एमबीए फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा एमबीए प्रथम वर्ष को भी एचआर की इन्टर्नशिप करने का सौभाग्य मिला है। कम्पनी की ओर से आये श्री विपुल भाटिया-एचआर ने कम्पनी के बारे में प्रेजेन्टेशन व जाॅब के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी इसके पश्चात् इच्छुक छात्र-छात्राओं के 10-10 के ग्रप बनाकर ग्रुपडिसकशन कराया गया इस तरह गहन चयन प्रक्रिया के बाद 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें 4 छात्र एमबीए फाईनल ईयर के है जिनके नाम क्रमशः डिप्सी जैन, रितु जैन, संस्कृति वाष्र्णेय व सुरभि अहलावत है तथा तीन एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों अदिति अग्रवाल, रूपिका सिंह व प्रियांशु जैन को इन्टर्नशिप आफर प्रदान किये गये। सभी चयनित विद्यार्थियों ने आॅफर लेटर्स सहर्ष स्वीकार किये। सभी चयनित विद्यार्थियों को अपने फाइनल एग्जाम पूर्ण करने के पश्चात जून/जुलाई 2022 में नोएडा स्थित कम्पनी के आॅफिस में जाॅब ज्वाइनिंग प्रदान की जायेगी। चयनित छात्र-छात्राओं को विभिन्न मेनेजमेंट ट्रेनी का पद दिया गया है। जहाँ से छात्र-छात्राऐं विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के रिक्रूमेंट का कार्यभार भालेगें। इस अवसर पर विशेष रूप से टीमिट के निदेशक प्रो0 विपिन जैन व असि. डायरेक्टर कार्पोरेट रिलेशन्स श्री आकाश भटनागर ने कंपनी का आभार व्यक्त किया व सभी विद्यार्थियों को इस बेहतरीन उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनायें दी और कहा कि टिमिट के विद्यार्थियों को रोजगार की कोई कमी नहीं है। टिमिट के प्रतिभाशाली छात्र टिमिट के नाम को पूरे मुरादाबाद, भारत व विदेशों में रोशन कर रहे हैं।