Thursday, December 12, 2024
दुर्घटना

हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान गई, केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए निकले थे

बुलन्दशहर। हाइवे किनारे खड़े ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी सकॉर्पियो घुस गई। इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। सभी श्रद्धालु स्कॉटलैंड में सवार थे। हादसा बुलन्दशहर गुलावठी NH235 पर खुशहालपुर के पास हुआ।

घर से केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए निकले थे। मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।बुलन्दशहर नगर के देवीपुरा इलाक़े के सभी घायल व मृतक श्रद्धालु रहने वाले है। हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल बताये जा रहे हैं।