Monday, December 2, 2024
राज्य

29 मई को होगा गुरु सम्मान समारोह

एकेश्वर। विकासखंड एकेश्वर के पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में पूर्व छात्रों की ओर से आगामी 29 मई को गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। विद्यालय के पूर्व छात्रों मनमोहन नेगी, पवन रावत, सरोज नेगी, मनमोहन जुयाल, कुलदीप व पूरणचंद जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वे विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके और देश के विभिन्न शहरों में नौकरी कर रहे पूर्व छात्रों से संपर्क कर रहे हैं। बताया कि सभी छात्रों ने इस पहल की प्रसंशा की है। कार्यक्रम में विद्यालय स्थापना वर्ष 1968 से लेकर वर्तमान में विद्यालय में सेवा दे रहे गुरुजनों और कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा। प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर और प्रबंधक प्रदीप सिंह नेगी ने पूर्व छात्रों की इस पहल का स्वागत किया है। समारोह को लेकर विद्यालय के वर्तमान छात्रों में भी उत्साह का माहौल है।