खनन ओवरलोडिग छुट्टा जानवरो व स्वास्थ्य सेवाओ का मुद्दा विधान सभा में गूंजा
कालपी (जालौन)। समाजवादी पार्टी से निर्वाचित कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने वुन्देलखण्ड में अवैघ खनन ओवर लोड वाहनो, कानून व्यवस्था व खराव स्वास्थ्य सेवाओ का मुद्दा आज विधान सभा मे उठाया ।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने राज्यपाल के अमिषाण पर चर्चा करते हुये सदन मे कहा कि वुन्देलखण्ड में कानून व्यवस्था कि हालत ठीक नही है ललितपुर मे हुये रेप कॉन्ड पर कहा कि कानून व्यस्वथा पर सरकार के दावे खोखले है ।
उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड में किसानो की हालत अच्छी नही है किसानो की फसले अन्न जानवर खा जाते है सरकार की कोई उचित व्यवस्था ही नही करती किसानो की सम्मान निधि भी नाकाफी है । किसानो की तरक्की के लिये सिचाई संसाधन बढाये जाने चाहिये ।
उन्होंने सदन मे स्वास्थ्य सेवाओ की वदहाली की चर्चा करते हुये कहा कि मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल मे चिकित्सको की कमी है गम्मीर मरीजो को रिफर कर दिया जाता है । कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलट्रासाउन्ड मशीन ही नही है कालपी के लोगो को 32कि मी दूर उरई अल्ट्रा साउन्ड कराने जाना पडता है।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने अवैध खनन व ओवर लोड वाहनो का मुद्दा उठाते हुये कहा कि ओवर लोड की इन्तहा हो गयी है । जितना खनिज से राजस्व नही मिलता उससे ज्यादा की करोडो रूपये की सडके खराव हो रही है अवैध खनन का हाल यह है कि जे.सी. वी मशीन व पोकलान्ड मशीनो से खनन हो रहा है जल धाराये बदल रही है नंदियो में गहरे गड्डे हो रहे है। सरकार ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया।