Sunday, March 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

दूध डेयरीयां और गौबर: नगर पालिका व अधिकारियों की अनदेखी..!

जल बचाओ, जीवन बचाओ, जल ही जीवन है जैसे स्लोगन कई स्थानों पर लिखे मिल जाएंगे लेकिन इन पर अमल करता कोई नजर नहीं आता हैं।

इसे जागरूकता की कमी कहे या नगरपालिका या अधिकारियों की अनदेखी! दूध डेयरीयां वाले प्रति दिन लाखों लीटर पानी सिर्फ गौबर को नालियों में बहा रहें हैं।

गली-मोहल्लों में खुली हुई इन दूध डेयरियों से लोगों के सामने अब मुसीबत खड़ी हो गई है।

नालियों में बहाया जाने वाले गौबर से गंदगी फैलने के साथ नाला और नालियां जाम होने से जलभराव की समस्या भी बनी हुई हैं और लोगो को बदबू का सामना भी करना पड़ रहा है।

इन दूध डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के सारे प्रयास नाकाम नजर आते दिखाई देते हैं इन दूध डेरियों को नोटिसों का भी कोई असर नहीं पड़ता है, जबकि ये भी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।

यह दूध डेयरी संचालक सबमर्सिबल चलाकर गोबर को नाला और नालियों में बहा देते हैं। इससे नाला नालियां जाम हो जाती हैं और गलियों में पानी भर जाता है और बदबू भी आती रहती हैं।

गली महोल्लो वाले लोगों का कहना है कि नगरपालिका व प्रशासन ऐसा सख्त होना चाहिए जो इस समस्या से निजात दिलाए और गली महोल्लो में पनप रही इन दूध डेरियों को शहर से बाहर का रास्ता दिखाएं।