महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

मुरादाबाद। आज महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज सिविल लाइंस मुरादाबाद के छात्रों द्वारा आज एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई विद्यालय के छात्र आज सुबह से ही तिरंगा यात्रा के जोश में थे बड़ी संख्या में छात्र अपने साथ तिरंगा लेकर आए कई छात्रों ने अपने चेहरों पर तिरंगा बनाया हुआ था तिरंगा यात्रा को अपर नगर आयुक्त दीप शिखा जी एवं प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली के दौरान छात्र अपने हाथों में आजादी के नायकों क्रांतिकारियों के चित्र लेकर चल रहे थे और भारत माता की जय हिन्द वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे रैली के दौरान सड़क पर दोनों तरफ खड़े हैं लोगों ने तालियां बजाकर और छात्रों के साथ राष्ट्रभक्ति के नारे लगा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया

विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने बताया आज 22 जुलाई ऐतिहासिक दिवस है 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अंगीकृत किया था और सौभाग्य से हम आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव मना रहे हैं इस आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए इस ऐतिहासिक तिथि को तिरंगा यात्रा निकाली गई विद्यालय के छात्र व शिक्षक पिछले कई दिनों से इस तिरंगा यात्रा की तैयारी में जुटे हुए थे रैली महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन पीली कोठी जैन मंदिर अंबेडकर पार्क से होती हुई उना महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में समाप्त हुई

रैली के दौरान छात्र व शिक्षकों का जोश आसमान पर था सभी छात्र व शिक्षक भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे मेजर राजीव ने आगे कहा कि विद्यालय के प्रत्येक छात्र शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि के अमृत महोत्सव में वह अपने घर घर तिरंगा फहराएंगे और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे इस मौके पर ग्रंथ सिंह श्री पुनीत कुमार गुप्ता डॉक्टर सोमलता चौहान श्रीमती अंशु रानी श्रीमती कुसुम चौहान श्रीमती रति कौशिक कुमारी मोनिका शर्मा श्रीमती दीप्ति सिंह श्री राजीव कुमार गुप्ता श्री मोहित गुप्ता, संजय कुमार हेमंत कुमार, कुमारी नवीदा गुल श्री प्रमोद कुमार वीरेंद्र कुमार श्री कपिल यादव महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।