Moradabad: शहर के इस क्लिनिक में मिलेगी प्राकृतिक चिकित्सा की हर सुविधा
मुरादाबाद: शहर में नैचुरोपैथी से विभिन्न बीमारियों का इलाज करने के लिए अब लोगों के लिए एक विशेष चिकित्सा केंद्र शुरू हो गया है. नया मुरादाबाद के सेक्टर 16 में बॉडी एंड सोल क्लिनिक का उद्घाटन आज मेयर विनोद अग्रवाल, राज्य बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष विशेष कुमार गुप्ता और शहर विधायक रितेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
शहर की प्रसिद्ध नैचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ नीलू सिंह ने एक ही छत के नीचे प्राकृतिक चिकित्सा की व्यवस्था महानगर वासियों के लिए की है. सेक्टर 16 में इस बॉडी एंड सोल क्लिनिक में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी. उन्होंने बताया कि इसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने जानकारी दी कि अपनी तरह का ये पहला केंद्र है शहर में जहाँ नैचुरोपैथी से चिकित्सा मिलेगी.
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही पर्यावरण मित्र समिति के के के गुप्ता व कई लोग मौजूद रहे.