Wednesday, March 19, 2025
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीदेशराजनीतिराज्य

Moradabad: किसानों के समर्थन में शिया समुदाय के नेता ने दिया ये बड़ा बयान

मुरादाबाद: आल इंडिया शिया पर्सनला बाेर्ड के महासचिव /प्रवक्ता यासूब अब्बास ने क्रेंंद सरकार से मांग की शिया समुदाए की आबादी के हिसाब से भागेदारी मिले। वह आज नगर में आल इंडिया शिया पर्सनला बाेर्ड के सदस्य कमर रिज़वी दानिश की अयादत काे पधारे थे। उन्होने कहा की सरकार काे किसान की जायज मांगे है। उसकाे मान लेनी चाहीए सरकार काे इस मामले में दरिया दिली दिखानी चाहिए।

माैलाना ने बताया कि उन्होने उ.प्र के मुख्यमंत्री से बात कर शिया समुदाए के युवकाे पर जाे झुटे मुक़दमे दर्ज है। उनकाे खत्म करया जाए। शिया समुदाए की समस्याओं काे लेकर माैलाना ने कहा हमारी सरकार से यह मांग काफ़ी समय से है कि हम सरकार से कह रहे है की शिया समुदाए के लिए अलग से कमीशन दिया जाए और हमारे लिए अलग से कमीशन बनाया जाए जिससे जितना हमारा हक़ है। वह मिल सके उन्होने कहा की हम अपना हक़ मांग रहे हमारा इरादा किसी का हक लेना नहीं है।