Thursday, December 12, 2024
राजनीति

गरीब, किसान, बेरोजगार और महिलाओं का नहीं रखा गया ध्यान: कांग्रेस

अयोध्या। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने योगी सरकार 2.0 द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट हवा हवाई है गरीबों,किसानों,बेरोजगारों और महिलाओं का नहीं रखा गया है ध्यान। नेता द्वय ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट लोक लुभावना है। सरकार अपने पिछले बजट और नए बजट का खुद मूल्यांकन करें। सरकार ने पिछले बजट में घोषित वायदों को पूरा नहीं किया तो नया क्या करेगी। धरातल के बजाय प्रदेश सरकार का पूरा बजट हवा हवाई है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि चुनावी घोषणाओं को भी बजट में शामिल किया जाना चाहिए था। परंतु प्रदेश सरकार ने आमजन और प्रदेश के गरीबों को बरगलाने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत किया है। बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर प्रदेश की जनता को कुछ आशा हो एवं किसानों भाइयों की ज्वलंत समस्या छुट्टा जानवरों से निजात के लिए भी सरकार ने बजट में कोई कदम नहीं उठाया है भाजपा के नेता खुद अपनी पीठ थपथपा कर शाबाशी लेने में जुटे हुए हैं। हवा हवाई बजट का असर प्रदेश सरकार और भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिलेगा।