Thursday, December 12, 2024
व्यापार

पान मसाला कारोबारियों पर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 72 लाख का टैक्स जमा कराया

आगरा में वाणिज्य कर विभाग ने पान मसाला और गुटखा कारोबारियों की 19 फर्मों के 26 ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें सरीन एंड सरीन से 50 लाख और अन्य से 22 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया है।

कार्रवाई खत्म होने के बाद अब वाणिज्य कर और सीजीएसटी की टीम 19 फर्मों से मिले खातों, स्टॉक का ब्यौरा, कच्चे बिल, खरीद बिक्री के रिकार्ड और कंप्यूटर डेटा का आकलन कर वास्तविक टैक्स की गणना करेगी,

वाणिज्य कर विभाग के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन अजय कुमार सिंह ने बताया कि 26 ठिकानों पर एक साथ की गई कार्रवाई में कई वित्तीय अनियमिताएं मिली हैं। टैक्स भले ही 72 लाख रुपये जमा कराया हो, पर प्रदेश से बाहर के अपंजीकृत व्यापारियों के नाम पर कच्चे माल की इंवर्ड सप्लाई प्राप्त करके इससे तैयार उत्पाद की आऊटवर्ड सप्लाई की गई। अपंजीकृत व्यापारियों को ही माल की बिक्री करते हुए टैक्स चोरी की गई है ।