चर्चित क्रूज ड्रग्स केस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खा बरी
मुंबई। चर्चित क्रूज ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स ब्यूरो एनसीबी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खा को बरी कर दिया है। शुक्रवार को अदालत में दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। चार्जशीट में छह और आरोपियों को बरी किया गया है। फिलहाल आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान की प्रतिष्ठा और प्रसिद्धी को कम करने की कोशिश करने वालों को करारा ाटका लगा है।
जनिये कब क्या हुआ आर्यन के साथ
दरअसल, दो अक्टूबर 21 को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। तीन अक्टूबर को एनसीबी ने तीनों को गिरफ्तार किया और मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जिसमें मजिस्ट्रेट ने तीनों को चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। चार अक्टूबर को फिर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उन्हें सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। सात अक्टूबर को आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आठ को आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल भेजा गया। इस दौरान कई तारीखों पर सुनवाई के बाद 28 अक्टूबर को मुंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दी थी।
एनसीबी महानिदेशक ने दिया स्पष्टीकरण
क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने दिल्ली में बताया कि सबूतों के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि कुछ गलतियां लोकल लेवल पर हुई थी जिस कारण मामले को एसआईटी को लेना पड़ा। किसी भी मामले में चार्जशीट एक तरह का आखिरी पड़ाव होता है लेकिन अगर कुछ नया सबूत मिले तो मामले में अनुपूरक चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। इस मामले में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े भी काफी चर्चाओं में रहे थे। यही नहीं राष्ट्रीय चैनलों ने भी आर्यन के साथ शाहरुख का नाम खूब उछाला था।