Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

Sambhal: तीन मजदूरों की दीवार के नीचे दबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

संभल: नखासा थाना क्षेत्र में आज उस समय चीख पुकार मच गयी, जब यहां घर बना रहे मजदूरों के ऊपर निर्माणाधीन दीवार गिर गयी। इसमें मौके पर दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत मुरादाबाद में इलाज के लिए ले जाते समय हो गयी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

अचानक गिरी दीवार

थाना नखासा क्षेत्र में एक दीवार का निर्माण करते समय अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें तीन मजदूर दीवार के नीचे तब कर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा देखकर आसपास के लोगों ने तीनों मजदूरों को दीवार के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

परिजनों का बुरा हाल

चिकित्सकों द्वारा दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया तथा तीसरे मजदूर को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए मजदूर की मुरादाबाद जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मजदूरों की दीवार में दबे होने की खबर पुलिस को मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एसपी आलोक कुमार जायसवाल, एसडीएम दीपेंद्र यादव, सीओ अरुण कुमार सहित तीन थानों की फोर्स मौके पर व जिला अस्पताल में मौजूद रही। तीनों मजदूरों की मौत से मजदूरों के परिवार में कोहराम मच गया। मजदूरों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।