Monday, October 7, 2024
क्राइम

गाजियाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है। मारे जाने वाले बदमाशों में बिल्लू दुजाना एक लाख का और राकेश 50 हजार का इनामी था।

पुलिस ने बिल्लू को इंदिरापुरम जबकि राकेश को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर किया है।

SSP मुनीराज जी. के अनुसार, पहली मुठभेड़ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई। बदमाश बेरीकेडिंग तोड़कर भाग निकले और बाइक फिसलने के कारण गिर गए। इसके बाद पुलिस और बदमाशों की तरफ से फायरिंग हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि पुलिस की तरफ से स्वाट टीम प्रभारी व एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए। बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिल्लू गैंगस्र उर्फ अवनीश के रूप में हुई। वह गौतमबुद्ध नगर जिले में बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव दुजाना का रहने वाला था। उस पर एक लाख रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था।

दूसरी मुठभेड़ मधुबन बापूधाम इलाके में हुई। इसमें मारे गए बदमाश की पहचान राकेश दुजाना के रूप में हुई। यह भी दुजाना गांव का रहने वाला था। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस के अनुसार, राकेश पर करीब 16 मुकदमे दर्ज थे। उधर, इस मुठभेड़ में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और सीओ सिटी प्रथम की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली जा घुसी। वहीं एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया।