अस्पताल में बम रखने की सूचना से खलबली
बरेली। इज्जत नगर स्थित आरोग्य अस्पताल में बम रखने की सूचना पर हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को खंगाला, लेकिन वह किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला। चेकिंग के दौरान अस्पताल मैं मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में खलबली मच गई।
इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय धीर ने बताया अस्पताल में बम रखने की सूचना थी। अस्पताल के रिसेप्शन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया कि आपके अस्पताल में बम है। दोपहर के 2 बजे बम फट जाएगा। सूचना मिलते ही चेकिंग की गई लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।