अलीगढ़ के कॉलेज में नमाज पढ़ता दिखा शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद बैठी जांच
अलीगढ़ में एक शिक्षक कॉलेज के अंदर नमाज पढ़ते देखा गया है। शिक्षक के नमाज पढ़ने का किसी वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर एतराज जताया। हिंदू संगठनो के विरोध के बाद कॉलेज प्रचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता ने समिति गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कॉलेज में ऐसी गतिविधियां फिर से नहीं होने दी जाएंगी,वायरल वीडियो गांधी पार्क थाना इलाके के वार्ष्णेय कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में एक शिक्षक नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी नेताओं ने कॉलेज में नमाज पढ़ने को लेकर आपत्ति जताई। साथ ही शिक्षक पर माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया है। हिंदू संगठनों ने इसकी लिखित शिकायत भी पुलिस को दी है। हिंदू संगठनों ने कॉलेज में शिक्षक द्वारा नमाज पढ़ने को गलत बताया। हिंदू नेताओं की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन से भी जानकारी मांगी है।