पांच जून को होगी सिविल सर्विसेज की परीक्षा
अलीगढ़ । एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षा को लेकर बैठक की। अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। एडीएम सिटी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा पांच जून 2022 को दो पालियों में होगी। इसमें 13634 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था व केंद्रों पर नकल रोकने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। केंद्र जल्द तय कर दिए जाएंगे।