सिंचाई विभाग के किसी भी कार्यालय में नहीं हुआ काम हड़ताल पर रहे कर्मचारी
मुरादाबाद। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट ने 30 मई को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के तीसरे चरण के तहत सिंचाई और नलकूप खंड कार्यालयों के कर्मचारी पूरी धना हड़ताल पर है और किसी तरह का कोई कामकाज नहीं किया। इसके तहत मुरादाबाद रामपुर अमरोहा संभल बिजनौर के सिंचाई और नलकूप कार्यालय में सन्नाटा सा छाया रहा क्योंकि कार्यालय कर्मचारी आए जरूर लेकिन उन्होंने काम नहीं किया और सुबह से ही कार्य बहिष्कार के तहत हड़ताल पर रहे इस दौरान सभी कारणों पर एकत्र होकर कर्मचारियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों की पदस्थापना उनके ही जनपद में की जानी चाहिए और इनके वित्तीय लाभ कार्यरत खंड से ही दिए जाने चाहिए। निजी आग्रह के बिना किसी कर्मचारी का दूसरे जनपद में ट्रांसफर ना किया जाए। चुनाव आचार संहिता से पूर्व किए गए प्रोन्नति आदेश के अनौपचारिक आदेश आपत्ति लगा कर वापस लिए जा रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ई वर्क प्रणाली में संबंधित क्लर्क का काम यथावत रखा जाए। इसके अलावा वक्ताओं ने कहा लखनऊ शारदा नहर खंड के वरिष्ठ सहायक राम लाल यादव द्वारा जेल अवधि का वेतन चिकित्सा अवकाश उपार्जित अवकाश में लेने की पुष्टि हुई है। लेकिन इसमें अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि अगर आप भी भ्रष्टों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो नए सिरे से आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी इस दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री शिव कुमार, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद मेहताब, संरक्षक आनंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जिला सचिव मोहम्मद जीशान वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान अहमद उपाध्यक्ष इरशाद अहमद आदि रहे।