चौबारी मेले में गुम हुए 29 बच्चे, पुलिस ने दिखाई सक्रियता, खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाया
बरेली। कार्तिक मास के पूर्णिमा पर बीते मंगलवार को रामगंगा नदी में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आए थे। कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर रामगंगा घाट पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी लगे मेले में घूमने के दौरान परिवार से करीब 29 बच्चे बिछड़ गए थे इस दौरान सुभाषनगर व कैण्ट पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए मेले में गुम हुए 29 बच्चों को उनके परिवार से मिला दिया। बच्चों को वापस पाकर परिवार के चेहरे खिल उठे।