COVID-19: साल भर बाद स्कूल पहुंचे बच्चे, शिक्षकों के चेहरे भी खिल उठे

मुरादाबाद: बीते एक साल से कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज सूने चल रहे थे। अब कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होने के साथ ही सरकार ने मानकों के साथ आज से कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खोलने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज से शहर के सभी स्कूल खुल गए। सुबह से ही स्कूलों में रौनक देखने मिली।

जनपद में कोविड-19 के मानकों के साथ स्कूल में चहल पहल देखने को मिली। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया प्रदेश के साथ साथ मुरादाबाद में भी स्कूलों को खोल दिया गया है। सरकार के निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 के छात्रों को सिर्फ 1 सप्ताह में 2 दिन ही स्कूल बुलाया जाएगा। उसके बाद बाकी के 2 दिन में दूसरी कक्षा के और उसके बाद के 2 दिन में दूसरी कक्षा के छात्रों को बुलाया जाएगा। इस तरीके से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्र 2 दिन ही पूरे सप्ताह में स्कूल आएंगे।

वहीँ उधर स्कूल में आने के साथ ही छात्र-छात्राएं भी उत्साहित दिखाई दिए स्कूल के गेट पर ही उनका सैनिटाइजेशन कराया गया और थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उन्हें स्कूलों में प्रवेश किया गया। वहीं छात्राओं के साथ साथ अध्यापक उत्साहित नजर आए।