Sunday, January 19, 2025
क्राइम

बिजली चोरी में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। 28 मई को अज्ञात द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में विद्युत तार चोरी की घटना को कारित किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 31 मई की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही लुहारी रजवाहे की पटरी चौकी क्षेत्र बुढाना मोड़ से 01 अभियुक्त घायल सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए तार चोरी के 02 अभियोगो का सफल अनावरण किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-

1-तौहीद पुत्र यासीन निवासी जैन नगर कस्बा व थाना खतौली मुजफ्फरनगर, हाल पता सिटी गार्डन थाना लिसाढ़ी गेट जनपद मेरठ।
2- अकरम पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त।
3-रिजवान पुत्र यासीन निवासी उपरोक्त।

बरामदगी का विवरणः –

1- 02 तमन्चे मय 05 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
2-01 नाजायज चाकू
3- 01 सेन्ट्रो कार सिल्वर कलर नं0- UP 14 AL 1110
4- 02 बंडल तार 11 हजार वोल्ट (चोरी के अभियोगों से सम्बन्धित)
5- 01 तार कटर

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त तौहीद के विरुद्ध विद्युत तार चोरी व अन्य धाराओं में 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्तगण के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।