Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेश

बिजली उपभोक्ता अब सौ फीसद ब्याज माफी के साथ जमा कराएं अपना बिल

मुरादाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जनता की सुविधा के लिये ऊर्जा विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी है। पहली जून से शुरू होकर यह योजना 30 जून तक लागू रहेगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने योजना का एलान करते हुए हुआ कहा है कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं व किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा एवं निजी नलकूप समेत वाणिज्यिक उपभोक्ता के पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर सौ फीसद की छूट दी गई है।

किस्तों में भुतगान की सुविधा भी

उर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 06 किस्तों तथा एक लाख से अधिक बकाये पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किस्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। इस तरह विभाग ने घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं व किसानों (निजी नलकूप) तथा व्यापारियों के लिये सुविधा जनक योजना शुरू की है। इस योजना में सभी अर्ह उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2022 तक उनके देय सरचार्ज में छूट प्राप्त होगी। उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय धनराशि का सीधा भुगतान कलेक्शन काउंटर, विद्युत कार्यालय, जन सुविधा केन्द्र तथा वेबसाइट पर आॅनलाइन भुगतान कर सकता है। उपभोक्ता उप्र पावर कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जाकर योजना के अन्तर्गत छूट के बाद देय बकाया राशि की जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकते है। बिजली चोरी में पकड़े जाने वाले उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एम. देवराज ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं को योजना का व्यापक लाभ दिलाने के लिये स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।