Thursday, December 12, 2024
क्राइमविदेश

सोने की स्मगलिंग करते दो तस्कर बरेली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

बरेली। मुंबई में आलीशान होटल खोलने के लिए सोने की तस्करी करने वाले दो युवकों को बरेली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है दोनों पड़ोसी जिले रामपुर के रहने वाले हैं यह दोनों युवक सोने को पाउडर के रूप में लेकर आए थे और सोने के पाउडर को जूते के सोल में छुपा कर रखा हुआ था।

दुबई से आए इन दोनों युवकों को शक होने पर बरेली में एयरपोर्ट पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ व तहकीकात शुरू की। शुरू में तो दोनों आनाकानी करने लगे लेकिन जब एयरपोर्ट पुलिस ने शब्दों का जाल बिछा कर सख्ती की तो यह उस में फंस गए। इसके बाद तलाशी में उनके पास से 400 ग्राम सोने का पाउडर बरामद हुआ जो इन दोनों ने अपने जूतों के सोल में छुपाया हुआ था पकड़े गए दोनों सोने के तस्कर मुरादाबाद मंडल के रामपुर जिले के टांडा हाजीपुरा निवासी जुनैद और मोहल्ला राहपुरा निवासी आमिर सुहैल हैं। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो तस्करो को किया इज्जतनगर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों दुबई से 400 ग्राम सोने का पाउडर जूते के सोल में छिपाकर दुबई से दिल्ली लाए थे और यहां से बरेली और बरेली से सोना लेकर फ्लाइट से मुंबई जाना था। फ्लाइट से अचानक बरेली एयरपोर्ट पर उतरने से पुलिस को शक हुआ। फिलहाल, पुलिस तस्करो से पूछताछ कर रही है। अभी तक की पूछताछ में यह सामने आया है दोनों युवक मुंबई में होटल खोलने के लिए दुबई से सोने की स्मगलिंग कर रहे थे।