सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर यातायात नियमों के पालन पर जोर
मुरादाबाद। आज हिन्दू महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ एसएस रावत जी ने बच्चों को हेलमेट का इस्तमाल क्यों आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला। अन्य वक्ताओं में डॉ संजीव राजन, डॉ मुकुल किशोर, डॉ संजय रस्तोगी व महाविद्यालय के चिकित्सक डॉ वी के गुप्ता ने सड़क सुरक्षा अभियान व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू के नुकसान बताए। उनके द्वारा बताया गया की सड़क दुर्घटना के पश्चात प्राथमिक चिकित्सा के रूप में सीबीआर का क्या महत्व है। किस प्रकार हम सड़क दुर्घटना के पश्चात जनहानि को कम से कम कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में सचिव भारत स्काउट एंड गाइड मुरादाबाद डॉ सुरेंद्र वर्मा ने बच्चों को बताया कि सड़क सुरक्षा हेतु सड़क किनारे का इस्तमाल किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग एवम कार्यक्रम प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेंजर्स विंग की प्रभारी डॉ सीमा रानी शर्मा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे।