25 साल से फेफड़ों की बीमारी से थे परेशान, डॉ. जिंदल ने दिला दी निजात
मुरादाबाद। यह है भानु प्रताप जो 1997 से परेशान थे मुरादाबाद से लेकर दिल्ली तक अनेक डॉक्टर को चुके थे लेकिन सभी ने मात टीवी का उपचार किया बावजूद इसके उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ-साथ सीने में दर्द लगातार बढ़ता गया इस दौरान 10 लाख से भी अधिक रुपए खर्च हो गए लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ बल्कि पिछले साल अक्टूबर में भानु प्रताप के सीने से मवाद और हवा निकलते रहने के लिए ट्यूब भी डाल दी गई इस बीच दो बार मवाद निकालने की प्रक्रिया की गई ग्लू एप्लीकेशन भी किया गया मगर कोई फायदा नहीं हुआ यह भी भानु प्रताप को किसी ने मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के डॉ प्रमोद जिंदल के बारे में बताया और कहा कि डॉक्टर जिंदल थोरैसिस एंड रोबोटिक सर्जन हैं। इस पर भानु प्रताप ने डॉक्टर जिंदल से संपर्क किया तो डॉक्टर जिंदल ने समझ टेस्ट कराने के बाद भानु प्रताप को बीमारी से निजात दिलाने के लिए सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद डॉक्टर जिंदल ने अपनी टीम के साथ इसी 5 फरवरी को मैक्स हॉस्पिटल वैशाली मैं भानु प्रताप का ऑपरेशन किया इस संबंध में डॉ जिंदल ने बताया कि भानु प्रताप के फेफड़ों को सुरक्षित रखने के लिए फेफड़ों में जमा समस्त संक्रमित सिस्ट को बड़ी सावधानी से निकाला। सर्जरी के बाद 3 दिन के बाद 9 फरवरी को भानु प्रताप को डिस्चार्ज कर दिया गया अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है इस दौरान उन्होंने भानु प्रताप से भी प्रकारों को रूबरू कराया तो वह भावुक हो गए और वहां डॉक्टर जिंदल को धरती का भगवान बताएं।