Wednesday, March 19, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

अजमते मुस्तफा से कोई समझौता नहीं : मौलाना तौकीर रज़ा खान…….

बरेली। आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा है कि बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत की है बीजेपी नुपुर को हटा कर कानूनी कार्रवाही करे।

पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब से मुहब्बत करने वाले 10 जून को इस्लामिया ग्राउंड में बाद नमाज़ ए जुमा 3 बजे इकट्ठा होंगे , अपने अपने शहरो में नबी ए करीम की शान में की गई गुस्ताखी के लिए नुपुर शर्मा पर कार्यवाही के लिए विरोध प्रदर्शन करे नबी से मुहब्बत रखने वाले। नबी ए करीम के लिए मां बाप धन दौलत सब कुछ कुर्बान कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं देवबंद में दो दिन के इजलास में गुस्ताखी पर एक शब्द नही बोला गया ऐसे लोगो से क्या उम्मीद क्या समझौता।