Monday, October 7, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पीतल नगरी में 10 जून तक मिलेगा फ्री राशन

मुरादाबाद। जिला पूर्ति अधिकारी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के योजनान्र्तगत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी परिवारों को माह मई 2022 के आवंटन के सापेक्ष माह जून 2022 में खाद्यान्न का निशुल्क वितरण 10.06.2022 के मध्य किए जाने के निर्देश दिय हैं,जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि समस्त अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किलोग्राम गेंहू, 15 किलोग्राम चावल कुल 35 किलों खाद्यान्न विक्रेता द्वारा निःशुल्क वितरित किया जायेगा। समस्त पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेंहू, 02 किलोग्राम चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न विक्रेता द्वारा निःशुल्क वितरित किया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्र्तगत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा दिनांक 06.06.2022 तथा 07.06.2022 को उपलब्ध रहेगी। उक्त योजनान्र्तगत वितरण की अन्तिम तिथि 10.04.2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न का वितरण ई-पास के माध्यम से प्रातः काल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। प्रतेक उचित दर दुकान पर सेनिटाईजर अथवा साबुन पानी से हाथ धोने के उपरान्त ही ई-पास मशीन पर बायोमैट्रिक हेतु अगंूठा लगाया जायेगा।