उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 58000 से अधिक वोटों से जीते
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 58000 से अधिक वोटों से चम्पावत उपचुनाव में जीत गए हैं, उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गह्तोडी हार गयी हैं, मालूम हो की चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 4 प्रितायाशी थे 2 अन्य प्रतियशिओ ने समाजवादी पार्टी समर्पित प्रत्याशी मनोज भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गडकोटि थे, जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बयाता की शुक्रवार की सुबह सबसे पहले वेलेट ओर सर्विस वोटों की गिनती की गयी, इसके बाद ई वी एम् से की गयी वोटिंग की गणना हुई, मतगणना के लिए 12-12 टेबल लगायी गयी थी और मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए बेरिगेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर लगे थे ताकि कोई भी बिना प्रवेश पत्र के अन्दर न जा सकेIII.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत के बाद भाजपाइयों में ख़ुशी का माहोल है. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद अपने समर्थको के बीच पहुच गए हैं.
फाइनल मतदान
भाजपा – 57268+990=58258
कांग्रेस – 3147+86=3233
अंतर – 55025
कुल मतदान – 62898 (पोस्टल मत 1303)