साइकिल दिवस पर गोकुलदास हिंदू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
मुरादाबाद। गोकूल दास हिंदु कन्या महाविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो चारु महरोत्रा और उप प्राचार्या डॉ अंजना दास जी के निर्देशन में एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने रैली में प्रतिभाग किया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो चारु महरोत्रा जी ने अपने संबोधन में स्वयं सेविकाओं के काम की सराहना की। और उन्होंने कहा कम दूरी पर साइकिल से जाने से प्रदूषण से बचा जा सकता हैं। इसलिए सभी को साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।उप प्राचार्या डॉ अंजना दास जी ने भी स्वयं सेविकाओं के कार्य की सराहना की। रैली महाविद्यालय से रवाना होकर मंडी चौक, चौराहा गली,टाउन हॉल, डिप्टी गंज, पीलीकोठी तक गई। रेली का आयोजन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शैफाली अग्रवाल और डॉक्टर रेनू शर्मा द्वारा हुआ। अनम, साक्षी, कनिका,ईशा, श्रद्धा,अदीबा, संध्या, अलीशा आदि स्वयं सेविकाओं ने रैली में प्रतिभाग किया ।