Sunday, January 19, 2025
युवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आईटीआई/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण, करें आवेदन

बिजनौर। परियोजना अधिकारी, यूपी नेडा, बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल से आई०टी०आई०/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थियों को 45 दिवसीय पूर्ण आवासीय एवं निःशुल्क सूर्यमित्र प्रशिक्षण दिये जाने की योजना संचालित है। उन्होंने बताया कि संतोषजनक रूप से उक्त 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुको को देश की विभिन्न सौर ऊर्जा कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा प्रशिक्षार्थी अपना स्वरोजगार भी स्थापित कर सकते हैं। आवेदकों की आयु सीमा 18-35 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रशिक्षार्थी, Mobile & whatsapp No.- 8004949089 एवं e-mail: ho..chinhat@rediffmail.com पर सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। उन्होंने यह बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-2023 में कुल 06 बैच, जिसमें (6×27) कुल 162 प्रतिभागियों को चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है, जिसका प्रथम बैच माह जून, 2022 से प्रारंभ किया जाना संभावित है। प्रतिभागियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।