Wednesday, July 9, 2025
क्षेत्रीय ख़बरें

जामिया मिसबाह उल बनात में जशने खत्मे बुखारी शरीफ का आयोजन

सम्भल। जामिया मिसबाह उल बनात सरायतरीन में जशने खतमें बुखारी शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें निजामत के फराइज अंजाम दिए मुफ्ती मोहम्मद आदिल रजा मिस्बाही ने और सदारत मुफ्ती जाहिद अली सलामी ने की। तिलावते कुरान से जशन का आगाज मौलाना आमिर शुएब मिस्बाही साहब ने फरमाया । उसके बाद मौलाना शहरोज आलम मिस्बाही ने इमाम बुखारी रहमतुल्ला अलैह की हयातो ख़िदमात पर रोशनी डाली । हजरत मौलाना मोहम्मद अब्बास अली साहब ने मजमे में हदीस की फजीलत पर ब्यान दिया ।

आखिर में सिराजुल फुकहा हजरत मुफ्ती मोहम्मद निजामुद्दीन साहब किबला शेख उल हदीस अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर ने बुखारी शरीफ की आखिरी हदीस का तमाम तालिबात और हाजिरीन को दर्स दिया और आपने हदीस की अहमियत पर रोशनी डाली और तमाम तालीबात को इजाजत से नवाजा। इस प्रोग्राम में हजरत मौलाना इम्तियाज अहमद निजामी, मौलाना शराफत हुसैन नईमी , हाफिज मोहम्मद इब्राहिम , नजमी बरकाती , हाफ़िज़ अफ़ज़ल बरकाती, माहे आलम , हाफिज मोहम्मद रिजवान , शारिक जिलानी, कलीम अशरफ बरकाती, और अंजुमन शाहे बरकात के तमाम अराकीन इसमें शामिल रहे। जश्न के आखिर में सलातो सलाम और मुल्कों मिल्लत की भलाई ,वतन में अमन और चैन, रोजा नमाज की पाबंदी, भाई चारे के फरोग और शरीअत मुताहरा पर अमल करने की बारगाह ए खुदा वन्दे करीम में दुआ की गई। आखिर में अराकीन ए जामिया ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।