केपी पटेल कालेज के प्रबंध समिति सदस्य विक्रम सिंह की मौत
बरेली। केपी पटेल महिला महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य विक्रम सिंह की शनिवार देर शाम उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बता दें कि मृतक विक्रम सिंह नवाबगंज के जिगनियां भगवंतपुर में केपी पटेल महिला महाविद्यालय में प्रबंध समिति सदस्य थे। 26 मई को महाविद्यालय से घर लौटती समय रानीगंज में उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें विक्रम सिंह गंभीर घायल हो गये थे। नवाबगंज सामुदायिक केंद्र ने उन्हें जिला अस्पताल बरेली रैफर किया। जहां से हालत गंभीर देख उनके परिजनों ने संजय नगर स्थित स्टार अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार ना होता देख फिर नारायणा अस्पताल, रामपुर गार्डन में घटना के दो दिन बाद भर्ती कराया। आठवें दिन नारायणा अस्पताल के डाक्टर ने भी अपने हाथ खड़े करते हुए मरीज को ले जाने की बात कही। वहीं शनिवार को परिजन मृतक विक्रम सिंह को लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विक्रम सिंह मानपुर, थाना बिलसंडा, पीलीभीत के रहने वाले थे और अविवाहित थे। उनके परिवार में चार भाई और दो बहन हैं।