Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

धोखाधडी व रंगदारी मांगने वाले फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। फर्जी पत्रकारिता का रौब दिखाकर मामलो का समाधान कराने व डरा धमकाकर रूपये वसूलते थे। 06जून 2022 को वादिया से फर्जी पत्रकारों द्वारा फैसला कराने हेतु नकदी लेना व जबरन घर मे घुसकर फर्जी मुकदमें में फसाने की घमकी देकर व डराकर और अधिक पैसे मांगनें के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर 04 अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

07 जून 2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा न्याजूपुरा छप्पर वाली मस्जिद के पास से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.सरताज अहमद पुत्र अय्यूब निवासी मदिना कालोनी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
2. सारिक पुत्र नफीस निवासी हाजीपुरा सरवट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
3. निसार पुत्र रमजानी निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

वांछित का नाम व पताः-

1. सुमित पुत्र सुशील निवासी केवलपुरी कच्ची सडक पुलिस चौकी के सामने, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी –
1. 05 फर्जी आईकार्ड (भिन्न भिन्न न्यूज एजेंसी के)
2. 02 मोबाइल फोन