Sunday, June 15, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

पत्नी से झगड़े के बाद पंखे से लटक कर दी जान

मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र गोविंद नगर में ब्लॉक नंबर सी निवासी मोहित ने रात में पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगाकर की आत्महत्या है। पिता विजय कुमार गुप्ता व मां सोनम गुप्ता ने बताया कि मोहिता और उसकी पत्नी के बीच विवाद रहता था। अक्सर दोनों में छोटी-छोटी बात पर विवाद हो जाता था। उन्होंने कहा है कि मोहित के आत्महत्या करने का भी यही कारण उन्हें लगता है। सोमवार सुबह पांच बजे परिवार के लोग उठे तो रोहित को पंखे से लटकाा देख कर चीेख-पुकार मच गईे। बताते हैं कि मोहित शहर की नामचीन निर्यात फैक्ट्री में पाउडर कोटिंग का कार्य करता था और शादी को पांच साल हो गए थे। मोहिता के दो बेटे माहिर व दिव्यांश छोटे-छोटे हैं। कटघर पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।