Sunday, November 10, 2024
दुर्घटना

अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार मजदूरों को रौंदा,मौत

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मंगलवार को दो बाइक सवार मजदूरों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ठिरिया गांव निवासी जैनुद्दीन और अशफाक परसाखेड़ा स्थित एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे, वहीं आज तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों बाइक से मजदूरी करने परसाखेड़ा जा रहे थे, इस बीच नेशनल हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, पीलीभीत रोड पर टीयूलिब टावर के सामने एक बस ने बुजुर्ग को रौंद दिया है। जानकारी के मुताबिक बन्नुबाल कॉलोनी के रहने वाले 72 वर्षीय बिजली विभाग के रिटायर्ड कैशियर सुबह दूध लेने घर से निकले थे। जैसे ही वह टीयूलिब टावर के पास पहुँचे, पीलीभीत की तरफ से आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया। वहीं बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने काफी देर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।