आशा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट को घेरा, मची अफरा-तफरी
बरेली। बरेली में आशा कार्यकर्ता डीएम कक्ष के बाहर धरने पर बैठी हैं। जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई है। आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक एक आशा का 50 50 हजार रूपए बकाया है, लेकिन अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। कई बार धरना प्रदर्शन करने पर भी सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए मजबूरी में धरना शुरू किया है। बता दें आशा कार्यकर्ता गर्मी में हाथ वाला पंखा लेकर धरने पर बैठी हैं।
बता दें कि 30 मई को भी कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों आशा संगिनियों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था। साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि पिछले साल उनसे कई प्रोग्राम और सर्वे के कार्य करवाए गए थे। जिसका उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कई बार सीएमओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसके बावजूद उनके बकाया भुगतान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था।
जिसके चलते आशाएं और संगिनियां आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वही आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोविड की दो साल की राशि जिले में आ चुकी है, फिर भी उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसलिए उन्हें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।