Moradabad: सिविल लाइन्स में पीतल कारोबारी के घर लूट का खुलासा
मुरादाबाद:शहर के थाना सिविल लाइंस इलाके में 19 जनवरी को पीतल के बर्तन बनाने वाले कारोबारी ज़ुल्फ़िक़ार के घर में दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश लाखों रुपए का सामान लूटकर परिवार को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर उनके द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस को आज उस वक्त कामयाबी मिली जब मुखबिर से पुलिस को पता चला कि जुल्फिकार के घर में लूट की वारदात कराने वाला कोई और नहीं बल्कि ज़ुल्फ़िक़ार के साले की पत्नी सबाह ने अपने अपने बेहनोई साबिर के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था।
यहां बता दें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक इलाके में पीतल कारोबारी के घर 19 जनवरी को हुई लूट की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस के लिए इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने का दबाव इस लियें भी था कि घटनास्थल मुरादाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा के आवास और कार्यालय से कुछ ही दूरी पर था। मुरादाबाद पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छानबीन करते हुए इस घटना का खुलासा कर इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी महिला सबा और उसके बहनोई साबिर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा करने के साथ ही इन बदमाशों से लूटा गया सामान और नकदी भी बरामद की है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनके पास लूट का माल भी बरामद हुआ है।