पंचायत भवन सभागार परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

मुरादाबाद। शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार परिसर में जिगर मंच के सामने बने पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सौ से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह और निकाह कराया गया। जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल आदि ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में शादी संपन्न होने के बाद महिला के नाम से सरकार की ओर से शादी अनुदान के लिए दी जाने वाली 35 हजार रुपए की धनराशि का चेक दिया गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसमें शामिल जोड़ों ने सरकार के इस योजना की सराहना की। वहीं पंचायत भवन सभागार में प्रभारी मंत्री ने गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व देश और प्रदेश ऐतिहासिक विकास कर रहे हैं।