Saturday, June 21, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

शराब के नशे में धुत्त युवक ने किशोर की गोली मारकर हत्या

मुरादाबाद। शराब के नशे में धुत्त युवक ने किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कांठ थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव निवासी 16 वर्षीय जोगेंद्र मजदूरी करता था। परिवार में चार भाई विनोद, प्रदीप, विकास, मुकेश और तीन बहन गीता, सावित्री और सोमवती हैं। पिता नन्हे और मां चमेली की मौत कई साल पूर्व हो चुकी है। बड़ी बहन ने ही भाइयों का पालन पोषण किया है। एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि अन्य भाई बहन अविवाहित हैं।
मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे जोगिंदर अपने दरवाजे पर चारपाई डालकर सोने की तैयारी कर रहा था तभी गांव का ही नंदराम 12 बोर के पोनिया बंदूक लेकर वहां पहुंच गया। शराब के नशे में धुत्त नंदराम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर नंदराम ने जोगिंदर के कनपटी पर गोली मार दी। इससे जोगिंदर की मौके पर ही मौत हो गई।