यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा नकल विहिन संपन्न

बरेली। यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्थानीय निरीक्षण अधिकारी व मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य कोई उपकरण लेकर नहीं ले जाने दिया गया। जिले में 33 केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हो गई। पहली पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद जब साढ़े 11 बजे अभ्‍यर्थी बाहर निकले तो कुछ के चेहरे खिले हुए थे तो वहीं कुछ अभ्‍यर्थी मायूस दिखे। पहले पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे शुरू हुई थी।

पीसीएस 2022 प्री परीक्षा का प्रश्न पत्र कुछ बदले पैटर्न में रहा, जिसकी वजह से काफी परीक्षार्थी भ्रमित भी हुए। पहली पाली के प्रश्न पत्र में उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के संबंध में पूछा गया। इसके अलावा डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से होता है?, किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी बनाया गया?, उत्तर प्रदेश में 1975 में स्थापित वन्यजीव अभ्‍यारण्‍य, अप्रैल 2022 में कोपनहेगन में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाइ तैराकी स्पर्धा में भारत में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता, असम-मेघालय सीमा विवाद को हल करने के लिए हुए समझौते पर किसने हस्ताक्षर किये, हरित गृह गैस कौन सी है? बायोमास ऊर्जा का स्रोत नहीं है, भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का आडिट रिपोर्ट का परीक्षण करती कौन करता है?, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लक्षित समूह, शनि ग्रह वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है?, वर्ष 1985 में गंगा एक्शन प्लान परियोजना शुरु करने का मुख्य उद्देश्य, एक जिला एक उत्पाद, 2022 में तंजानिया की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी?, जनवरी 2022 में सैय्यद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामट में महिला एकल का खिताब किसने जीता?, मिस वर्ल्ड 2021 की विजेता, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) परंपरागत औषधी का वैश्विक केंद्र किस जगह स्थापित करने जा रहा है?, कौन सा वृक्ष पर्यावरण के लिए खतरा है?, ज्योतिबा फुले किस आंदोलन से संबंधित थे?, उत्तर प्रदेश दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?, जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की नाइटहुड की उपाधि लौटा दिया था। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?, संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी वार्षिक फ्रंटीयर रिपोर्ट-2022 के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण युक्त भारत का शहर कौन सा है?, पश्चिमी उत्तर प्रदेश किस क्रांति का साक्षी है?, किस मुगल शासक ने बनारस के संस्कृत और हिंदी के महान विद्वान कविंद्र आचार्य सरस्वती को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?, कोविड-19 के लिए दिया जाने वाला सिनोवैक?, डाल्फिन डे कब मनाया जाएगा?, 2022 में कौन सा देश इस्पाद उत्पादन में सबसे ऊपर रहा?