Thursday, December 12, 2024
क्षेत्रीय ख़बरें

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा

मुरादाबाद। जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, सिंचाई, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध विकास आदि विभागों की प्रगति समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कृषकों की पूर्ण डिटेल उपलब्ध कराने, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के अन्र्तगत समय से पैसा उपलब्ध कराने, जिला गन्ना अधिकारी को गन्ना भुगतान की नियमित मानीटरिंग करने तथा मत्स्य पालन विभाग को तालाबों का शत प्रतिशत समय से आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कृषि एवं सिंचाई विभागों की समीक्षा करते हुए किसान सम्मान निधि से संबंधित कृषकों की पूर्ण डिटेल एवं प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना में सभी जनपदों के साथ समन्वय बनाकर आंकड़े दुरस्त करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पशुपालकों को सहभागिता योजना अन्र्तगत पशुओं के भरण पोषण के लिए नियमित धनराशि भेजते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौशालाओं का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निरीक्षण करते रहे और डाक्टर गौशालाओं में पशुओं की नियमित रुप से निगरानी करते रहें तथा सहभागिता योजनान्र्तगत समय-समय पर पशुओं का सत्यापन कराते रहें। गौशालाओं में चारे की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौआश्रय स्थलों पर संवेदनशीलता से साथ कार्य करें। पशु टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित की जाये।

मत्स्य पालन में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी तालाबों का मछली पालन हेतु आवंटन समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उद्यान विभाग के अन्र्तगत एकीकृत बागवानी योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दुग्ध विकास में 275 समितियों के सापेक्ष 214 समितियां सक्रिय होने तथा 61 समितियां निष्क्रिय होने पर जिलाधिकारी ने जीएम दुग्ध विकास दलपतपुर को निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को गन्ने भुगतान की नियमित मानीटरिंग करने तथा सहकारिता विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द वर्धन, डीएसटीओ मो0 परवेज, सहित पशुपालन, गन्ना, सिंचाई, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध विकास, सहकारिता, कृषि, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।