Saturday, November 2, 2024
क्राइमदुर्घटना

तस्करों की गाड़ी की ठोकर से सिपाही की मौत

कुशीनगर। जिले में पशु तस्करों की ट्रक के ठोकर से सिपाही की मौत हो गई। ट्रक से बिहार प्रांत की ओर ले प्रतिबंधित पशुओं को पशु तस्कर जा रहे थे। बध प्रतिबंधित लदे ट्रक को रोकने के दौरान यह घटना हुई। ट्रक को रोकने के लिए पुलिस ने जोकवा बाजारबैरिकेडिंग किया था। बैरियर तोड़ते हुए पशु तस्करों ने सिपाही धर्मवीर यादव को ठोकर मारी। इसमें तरयासुजान थाना में तैनात सिपाही धर्मवीर यादव की मौत हो गई। बैरिकेडिंग तोडते हुए सिपाही को ठोकर मारकर तस्कर फरार हुए। यह घटना तुर्कपट्टी थाने के जोकवा बाजार के पास हुई ।