ईडी कर रही राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और धक्का-मुक्की

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होने वाली है। बुधवार की सुबह, कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताएं पुलिस से भिड़ गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर निशाना साधा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं।