Tuesday, October 14, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

गंगा नहाने के दौरान हरदोई के दो लोगों की मौत

बरेली। गंगा नहाने के दौरान हरदोई के दो लोगों की मौत हो गई है। बतादें कि ग्राम पंचम पुरवा थाना पिहानी जिला हरदोई निवासी शिवम और धर्मेंद्र पुत्र सर्वजीत सिंह अपने फूफा तेजपाल निवासी नगरिया कला के यहां मेहमानी को आए थे। आज पूर्णमासी के दिन दोनों गंगा नहाने राम गंगा घाट नगरिया कला पर गए। जहां नहाते समय दोनों राम गंगा में डूब गए। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए फरीदपुर सरकारी अस्पताल भेजा जहां दोनों ने दम तोड़ दिया ।