कपूर कंपनी से हटाए गए सब्जी विक्रेता की हृदयाघात से मौत, प्रशासन सक्रिय

मुरादाबाद। किसानों के आंदोलन के बाद सब्जी विक्रेताओं के धरने में शामिल सब्जी विक्रता महिला की मौत को आंदोलनकारियों ने शहादत करार देते हुए शासन-प्रशासन को मौत का जिम्मेदार ठहराया हैे। हालांकि भूरी सैनी की मौत के बाद प्रशासन कुछ सक्रिय हुआ है और बीती शाम आंदोलनकारियों से वार्ता की गई। एडीएम सिटी ने सब्जी विक्रेताओं के सामने कांशीराम कालोनी के गेट की जगह सु­ााई थी, लेकिन आंदोलनकारी कपूर कंपनी पर ही बाजार लगाने की अनुमति चाहते हैं। आंदोलन की अगवाई कर रहे हरकिशोर सिंह ने बताया कि प्रशासन से भूरी सैनी के परिजन को आर्थिक मदद करने की मांग की गई है। कांग्रेस ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।

प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता शुरू

जीविका बचाओ आंदोलन समिति के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट पर फल एवं सब्जी विक्रेताओं का बेमियादी धरना गुरुवार को भी जारी रहा। कपूर कंपनी सब्जी मंडी से उजाड़ी गई भूरी सैनी की मंगलवार रात में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। आंदोलन स्थल पर भूरी सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद हरशिोर सिंह समेत विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि भूरी की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि भूरी रोजगार छिन्ने से आर्थिक तौर परेशान होने के कारण परिवार के रोजगार को लेकर तनाव में थी।