Fashion Show: सौंदर्या बनीं मिस मुरादाबाद तो मिसेज मुरादाबाद का ताज मानुषी रस्तोगी के सिर पर सजा

मुरादाबाद: शहर के रामगंगा विहार स्थित स्वयंवर बैक्वेट हॉल में पर्यावरण मित्र समिति व लाइफस्टाइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्तवाधान में बुधवार को मिस एंड मिसेज मुरादाबाद 2020 के फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। साथ ही सभी मॉडलस द्वारा किए गए कैटवॉक के बाद पूरा प्रांगण तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सैना मौजूद रहे। साथ ही विशिष्ट अधिकारी के रूप में नीतू सक्सैना व राजेन्द्र कुमार टंडन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद किया गया।

मिस एंड मिसेज मुरादाबाद 2020 के पहले चरण में सभी प्रतिभागियों ने कैटवॉक करते हुए ज्यूरी मेंबर के सामने अपना परिचय दिया। वहीं रैंप पर सभी मॉडलस ने रंग बिरंगे परिधानों में समां बांधा।

पहले चरण की समाप्ति के बाद दूसरे चरण में सभी प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वहीं प्रतिभागियों के द्वारा किए गए डांस व गायन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं तीसरा व अंतिम चरण क्यूश्न आंसर राउंड था। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने ज्यूरी के सभी सवालों का जबाव आत्मविश्वास के साथ दिया। वहीं मौजूद दर्शकों ने भी तालियां बजाकर मांडलस की हौसला अफजाई भी की।

वहीं ज्यूरी के रूप में मौजूद मिस बिहार 2019 नीतू झा, मिसेज यूपी सिंधी 2019 श्वेता चिलानी व दूरदर्शन में कोरियोग्राफर रहे नेहिल श्रीवास्तव ने सभी मॉडलस को परखने के बाद परिणाम तैयार किया। जिसमें मिसेज मुरादाबाद का टाइटल मानुषी रस्तोगी ने अपने नाम किया। वहीं मिसेज मुरादाबाद फर्स्ट रनरअप के रूप में अंतिका जैन व सेकेड रनरअप गौरी शर्मा रही। जबकि मिस मुरादाबाद 2020 का टाइटल सबसे युवा प्रतिभागी सौंदर्य विग ने अपने नाम किया। अनन्या जैन प्रथम व उपासना मैसी द्वितीय रनरअप रहीं। सभी विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजक के के गुप्ता ने सभी अतिथियों और मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से आए कुशाग्र व गरिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार शर्मा, प्रियंका गोयल, मेद्या जैन, डा0 अजय अनुपम, डॉ कौशल कुमारी, डा0 आर. एन. बाजपेयी, राजेन्द्र कुमार टंडन, करन सिंह, अनुमालिनी, प्रदीप कुमार शर्मा, राहुल गगनेजा, मौ0 असलम, शिव मिगलानी, कार्तिक मिगलानी, राजू सरीन, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल मौजूद रहे।