विपक्ष का राष्ट्रपति न बने, इसलिए राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा
मुरादाबाद। जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति को भेजा गया। इसमें कहा गया है भाजपा सरकार द्वारा निराधार आरोप लगाकर ED द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को परेशान कराया जा रहा है। इसके विरोध में आज जनपद मुरादाबाद में भी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गंज गुरहट्टी पर कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने के उपरांत जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि सरकार भय का माहौल बनाना चाहती है जनता के मुद्दे ना उठाए जा सकें इसलिए राहुल गांधी जी को सरकार के इशारे पर ईडी निराधार प्रताड़ित कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को डर है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष अपने राष्ट्रपति कैंडिडेट को एक जुट होकर जीता लेगा। इसलिए विपक्षी पार्टियों मैं ईडीऔर सीबीआई का डर दिखाकर एकता खत्म करने के लिए भाजपा ईडी और सीबीआई से बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह कार्य करा रही है जोकि लोकतंत्र की हत्या है। जनता का उत्पीड़न है और सरकार के हिटलर शाही है सरकार के पास कोई कामयाब नीति नहीं है। पूरे देश का युवा सड़कों पर अपनी नौकरी और भविष्य के लिए संघर्ष कर रहा है सरकार का विरोध कर रहा है परंतु सरकार के कान पर कोई जु नहीं रेंग रही है सरकार चुनिंदा उद्योगपतियों की सरकार बन कर रह गई है सरकार को किसान युवा बेरोजगार गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है इसलिए जनता के धरातल के मुद्दों को जमींदोज करने के लिए इस तरीके की तुच्छ राजनीति कर जनता को दबाने का काम भाजपा सरकार कर रही है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष असलम कुर्सी पूर्व विधायक फुल कुमार अजय सारस्वत सोनी पंडित देशराज शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अप्रैल साबरी अनूप दुबे श्याम शरण एडवोकेट श्याम बाबू बाल्मीकि भयंकर सिंह बाद राजेंद्र बाल्मीकि युवराज सारी मौसम मुख्तार बलवीर सिद्दीकी नाजिम मलिक सरफराज सिद्दीकी अनुराग शर्मा जिला अध्यक्ष सेवादल ,अमित पांडे, विजय मिश्रा ,मुर्तजा अंसारी, शमशेर खान, अनिल गुर्जर, अरशद परवेज एडवोकेट, कृपाल सिंह, शिवराज गुर्जर, श्याम बाबू वाल्मीकि, अंशुल शर्मा मोहम्मद शहदान राऊफ , कबीर अहमद ,गौतम सुत्रीय आदि रहे।