आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल में ब्रास सिटी सहोदय के तत्वावधान में’ मैथ्स माइंड’

मुरादाबाद। आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार में ब्रास सिटी सहोदय के तत्वावधान में’ मैथ्स माइंड’ परीक्षा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।

इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय में सन् 2017 से किया जा रहा है। परीक्षा में सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा संचालित प्रतिष्ठित 32 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल , डी.पी.एस मुरादाबाद, सेंट मैरी बुद्धि विहार, सेंट मैरी सिविल लाइंस, विलसोनिया स्कॉलर्स होम, राइजिंग स्टार संभल, जे.के. चिल्ड्रन एकेडमी, शिरडी साईं न्यू विंग एवं ओल्ड विंग, नोजगे स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, जीएनपीएस गांधीनगर, हावर्ड कान्वेंट स्कूल, पीएमएस स्कूल, एसबीएस बिलारी, सिल्वर ऑक स्कूल बिलारी, ग्रीन मीडोज स्कूल मुरादाबाद ,एसएस गर्ल्स कांठ रोड, एसएस गर्ल्स सिविल लाइंस, सेंटअगेंस स्कूल , स्प्रिंगफील्ड स्कूल ,न्यू मुरादाबाद, मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, आर्यभट्ट इंटरनेशनल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, ठाकुरद्वारा ,कृष्णा ग्राम भारती स्कूल सुरजन नगर, केसीएम स्कूल मुरादाबाद, राजेंद्रा अकैडमी, आरएसी अकैडमी, आर.आर.के मुरादाबाद, सैंट मीरा अकैडमी मुरादाबाद के कक्षा 8 से लेकर 12 तक के 673 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया ।

इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में तर्कशक्ति एवं मानसिक क्षमता को विकसित करना था। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत कुमार झा जी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम आगामी 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मंजू सिंह, श्रीमती शालिनी अरोड़ा ,श्री नितिन रस्तोगी श्री शशांक शर्मा ,अनीस अहमद, श्री पुष्कर चौहान ,मीनल सिंह आदि का सहयोग रहा।