फ्री मेडिकल कैंप व निशुल्क दवा वितरण का आयोजन

लखनऊ। वसंत कुंज सेक्टर एच सीतापुर बायपास के अंतर्गत असलम खान के सहयोग से हुआ फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन जिसमे लगभग 150 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण विभिन्न चिकित्सको द्वारा किया गया व उन्हें दो दिन की निशुल्क दवा भी दी गई, 30% छूट के साथ रक्त की जांच की गई संस्था के व्यवस्थापक डा एम एच सिद्दिकी ने उक्त जानकारी देते हुए मीडिया से आग्रह किया की प्राकृतिक चिकित्सा को आगे बढ़ावा मिलते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान हो। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले ३ वर्षो से चिकित्सालय में नैचुरोपैथी माध्यम से रोगियों के रोगों का उपचार करा जा रहा है। और उन्होंने दावा किया यदि कोई मरीज़ बड़े अस्पतालों में अपना इलाज कराकर निराश हो गए और समझ रहे हैं की आपका रोग कही ठीक नहीं होगा तो एक बार हमें मौका दें। उक्त कैंप में डा एम एच सिद्दीकी, डा अमन कुमार, डा अरविंद सिंह, डा मोहम्मद सैफ, डा बिलाल खान, डा मेराज, डा बिरजेश, व सुनील सिंह लोधी , राजा राम लोधी, गोपी चंद्र वर्मा,अमीर खान(जी ऐस रोड लाइन) फैज़ पठान अन्य शामिल हुए। उक्त जानकारी एमवीटी रिपोर्टर शाहनवाज राइनी को फरमान नैचुरोपैथी क्लीनिक एवम योगा सेंटर के व्यवस्थापक डॉक्टर एम एच सिद्दिकी ने दी।